बाबा साहब की जयंती भारत वर्ष में ही नहीं अपितु समस्त वर्ल्ड में बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे: बृजेश कुमार
रुड़की । प्रदेश उपाध्यक्ष राजकीय फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड प्रदेश बृजेश कुमार फार्मेसी अधिकारी ने 14 अप्रैल 2025 परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जन्मदिन जयंती की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी एवं बाबा साहब के आदर्श पर चलने की बात कही उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती भारत वर्ष में ही नहीं अपितु समस्त वर्ल्ड में बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही हैश्री विपिन बर्मन जी ने कहा की बाबा साहब ने जो संविधान लिखा है उसी से हमारा देश चल रहा है एवं बाबा साहब ने जितनी डिग्री हासिल की है आज तक उतनी किसी ने नहीं की हैऔर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन जनपद हरिद्वार पी एस पवार जी जिला मंत्री एसपी बडोला जी कोषाध्यक्ष विपिन बर्मन आदि ने भी अपने विचार रखें और इस अवसर पर जिले भर से फार्मेसी अधिकारी उमेश मैथानी अरविंद चौधरी जमशेद अली पंकज रावत आ तो स कुमार संजीव चौधरी ऋषि अस्थाना आलम सिंह पंकज रावत निर्दोष सैनी आदि फार्मेसी अधिकारियों ने परम पूज्य बाबा साहब की 134वीं जयंती पर बधाई दी एवं शुभकामनाएं दीं।