आर.एन.आई. इंटर काॅलेज में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
भगवानपुर । आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रबंध संचालक अभिषेक शुक्ला (PES) के कुशल मार्गदर्शन में बाबा साहब के जीवन चरित्र पर अनेक छात्र छात्राओं ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।अनेक सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य ने बाबा साहब के मूल्यों और चरित्र को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। बाबा साहब के जीवन चरित्र और संविधान संबंधित अनेक प्रश्न पूछ कर बच्चों को पुरस्कृत किया। शिक्षक मोहित कुमार ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालने के साथ ही संविधान में उल्लेखित अनेक अनुच्छेदों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। शिक्षिका रश्मि कण्डवाल ने बहुत सुंदर गीत द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधान लिपिक मांगेराम उर्फ नीटू ने बाबासाहब के सभी गुणों को आत्मसात करने के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार सैनी तथा शिक्षक वासुदेव प्रसाद ने भी बाबा साहब के जीवन चरित्र के बारे में अपने उदगार व्यक्त किये। सफल मंच संचालन प्रवक्ता राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार शर्मिला नागर, आलोक कण्डवाल, आराधना,चारु, सारिका सैनी, अलका रानी, दीपा,दिविता,मनीषा, प्रदीप कुमार गौतम,ललित गर्ग, यश गोस्वामी, अनुज, नीरज शर्मा, सचिन सैनी, गीता बंसल, नितिन वसिष्ठ,अंकुर,मीनू रानी,पूजा देवी,अजय, अनिता अभिलाषा, विकसित, अंकित,,रजत, सचिन धीमान, विनय,रेशुका,गूँजेश गौतम, भावना वर्मा, सुशील, भारतभूषण, संजय,योगेश, लोकेश, ममता, रमेश, सुमन , राकेश आदि उपस्थित रहे।