भगवानपुर पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार, लाखों के जेवरात बरामद
भगवानपुर । बंद मकानो में नकब लगाकर चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ में भगवानपुर व आसपास में हुई चार चोरियों से संबंधित लाखों के जेवरात बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने प्रेसवार्ता में बताया कि शनिवार रात भगवानपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मक्खनपुर गांव के समीप दो युवक संदिग्ध सामान के साथ खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान उसके बैग से जेवरात बरामद हुए। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग चार चोरियों से संबंधित जेवरात, दो एलसीडी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम लियाकत उर्फ शादाब निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर हाल निवासी मक्खनपुर बताया। फरार साथी का नाम शहजाद कुरैशी निवासी घारेकी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट , आशीष शर्मा, शैलेन्द्र ममगाईं, दीपक चौधरी, गीता चौहान, कांस्टेबल लाल सिंह, सचिन कुमार, गीतम, ललित, सुधीर चौधरी, भूपेन्द्र सिंह, रविदत्, देवेन्द्र सिंह, विनय थपलियाल, मदन, करन मौजूद रहे।