हरिद्वार जनपद में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तीन सौ पार, आज हरिद्वार शहर में आए सबसे ज्यादा मरीज
हरिद्वार । जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का आंकड़ा तीन सौ को पार कर गया। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के चिकित्सक समेत मेला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी हैं। रविवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 113 कोरोना के मरीज हरिद्वार शहर में मिले हैं। हरिद्वार जिले में चार दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ सौ के करीब पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 318 लोग हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला अस्पताल में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ, मेला अस्पताल में तैनात पांच स्वास्थ्य कर्मी और सीएमओ ऑफिस में तैनात तीन स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 266 मरीज आरटीपीसीआर में, रैपिड एंटीजन में 28 और ट्रूनेट में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।