सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, स्कूटी सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया गया रेफर
हरिद्वार । देर रात चंडीगढ़ चौक से कनखल मार्ग के लिए बनी सर्विस लेन पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्कूटी सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हरिद्वार कोतवाली के एसएसआई अरविंद रतूड़ी ने बताया कि परवीन पुत्र घसीटा निवासी गांव बिशनपुर थाना पथरी देर रात ऋषिकेश की तरफ से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह चंडीघाट से आगे सर्विस लेन पर पहुंचा तो गलत दिशा से आ रही स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई। बाइक सवार परवीन की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार लक्ष्मी और उसकी पत्नी सरस्वती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।