दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई ने थामा भाजपा का दामन, उत्तराखंड में विधानसभा का लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून । दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजदूगी में कर्नल विजय रावत ने भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। राजनैतिक सूत्रों की मानें तो, बीजेपी कर्नल रावत को उत्तराखंड चुनाव 2022 में एक मौका दे सकती है। वजह भी साफ है कि बीजेपी हाईकमान सीटिंग विधायकों के कार्यों से नाखुश होकर उनका टिकट काटने के मूड में हैं। ऐसे में कर्नल विजय रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गईं हैं।उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कर्नल रावत ने भाजपा ज्वाइन करने से पहले बुधवार दोपहर को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकता की थी। उनका कहना था कि उनके परिवर और भाजपा की विचारधारा बहुत मिलती है। ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। अगर पार्टी की मंजूरी मिलती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share