भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी चौहान के समर्थन में हजारों समर्थकों की हुई जनसभा, विधायक आदेश चौहान बोले- सतत विकास की परिचायक है भाजपा
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 5 सलेमपुर-2 से प्रत्याशी मीनाक्षी चौहान पत्नी चमन चौहान के चुनावी कार्यालय का सिडकुल डेंसो चौक पर स्थित होटल फ्रोलिक पर उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात अशोक वाटिका में वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी चौहान के समर्थन में हुई जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता है और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध रहता है।भाजपा शासनकाल में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाता है। सामाजिक उत्थान एवं विकास के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। पंचायत चुनाव में भी जनता का रुझान बता रहा है कि वह सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों के साथ है। इन सबके साथ भाजपा प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं और जनता सदैव अपने बीच में रहने वाले व्यक्ति को ही क्षेत्र के विकास के लिए चुनती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे विधायक आदेश चौहान को अपना प्यार एवं समर्थन देकर भारी मतों से जीता कर सदन में भेजा था उसी का नतीजा है कि क्षेत्र में लगातार सतत विकास की दिशा में विकास कार्य हो रहे हैं।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में भी क्षेत्र के सतत विकास की श्रंखला में जिला पंचायत वार्ड 5 के बहादराबाद एवं सलेमपुर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से भाजपा सरकार के द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए पेयजल योजनाओं को शुरू किया गया है। साथ ही हर क्षेत्र में बिजली की लाइनों का उच्चीकरण कर जनता को सीधे तौर पर लाभ दिया गया है हर गली मोहल्ले के मार्गो को गड्ढा मुक्त किया गया। सिडकुल क्षेत्र होने के कारण बड़ी संख्या में बसी नई कॉलोनियों में हर प्रकार की सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य भाजपा प्रतिनिधियों द्वारा ही किया जा रहा है। पूर्व में रहे अन्य दलों के किसी भी जिला पंचायत सदस्य ने इन क्षेत्रों के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी है।अतः विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए आवश्यकता है कि इस जिला पंचायत वार्ड 5 से मीनाक्षी चौहान को आगामी 26 तारीख को उनके चुनाव चिन्ह कप-प्लेट पर मोहर लगाकर भारी वोटों से जीता कर भेजना है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा नागेंद्र चौहान,चुनाव संयोजक नरेंद्र चौहान, सह संयोजक वीरेश प्रताप सिंह,मोहन प्रधान, आशुतोष चक्रपाणि,अमरीश शर्मा, अशोक मेहता,अजय मलिक,विपिन शर्मा,विशाल चौहान,विवेक चौहान, ऋषिपाल सिंह,शीतल पुंडीर,सुमन स्वामी,मोनी ठाकुर,सुनील कुमार, सोनू मलिक,नितिन चौहान,राकेश चौहान,अजीत नायक,पवन चौहान, जसवंत सिंह,अरविंद चौहान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।