भाजपा नेता अरविंद कुमार सैनी ने केंद्रीय बजट को बताया बहुआयामी और सर्व स्पर्शी, कहा-बजट में बीपीएल से लेकर उच्चतम आय वर्ग के हितों का सर्वांगीण विकास परक सरंचना का समावेश
रुड़की । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सैनी ने केंद्र सरकार की ओर से आज प्रस्तुत बजट को बहुआयामी और सर्व स्पर्शी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में बीपीएल से लेकर उच्चतम आय वर्ग के हितों का सर्वांगीण विकास परक सरंचना का समावेश किया गया है। कहा कि, 12 लाख रुपये तक आयकर में राहत एक ऐतिहासिक निर्णय है। कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, शोध, नवाचार आदि को इस बजट के माध्यम से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विकास और उन्नति के नव सोपान भारत विश्व पटल पर स्थापित करने की क्षमता प्राप्त करेगा।