भाजपा के वरिष्ठ नेता अमन त्यागी ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक और आम जनता के लिए लाभकारी, कहा-यह बजट हमारे गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधानों से भरपूर
रुड़की । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमन त्यागी ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में घोषित किए गए इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। कहा कि इस बजट में सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ी छूट देकर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी तो वहीं मजदूर, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान और युवा वर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ अच्छा लेकर आया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह बजट आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर आधारित भारत का विकासपरक बजट है। इसमें मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग के हितार्थ अनेक सुविधाओं की बात निहित है। उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधानों से भरपूर है। यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कहा कि इस बजट में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कई प्रावधान किए गए हैं, जिनमें मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में 75,000 सीटों की वृद्धि की घोषणा की गई है।