पुलिस ने अवैध कटान कर रहे चार लोगों को किया गिरफ्तार, गोवंश को सुरक्षित स्थान पर भिजवाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की
कलियर । पुलिस ने अवैध कटान कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मिले गोवंश को सुरक्षित स्थान पर भिजवाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी कि रोलाहेड़ी गांव के एक खेत में बनी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध कटान करने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परवेज, शरातल निवासी ग्राम रोलाहेड़ी थाना कलियर, इंतजार और शादाब निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। पशुओं को मुक्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।