भाजपा लंढौरा मंडल की कार्यकारिणी का स्वागत, वक्ताओं ने कहा एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें कार्यकर्ता

रुड़की । भारतीय जनता पार्टी लंढौरा मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना है। रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि पद केवल पद नही बल्कि जिम्मेदारी है जो कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ पार्टी और समाज हित मे कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी ही जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कुछ फिरकापरस्त ताकतें सीएए और एनआरसी के नाम पर सरकार को बदनाम करने के साथ देश का माहौल खराब करना चाहती हैं लेकिन यह संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि लोगों को सही जानकारी देकर देश के माहौल को खराब होने से बचाएं। मण्डल अध्यक्ष विकास पाल ने कहा कि लंढौरा मण्डल का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र और पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात एक होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला सहकारी बैंक के प्रदीप चौधरी, राकेश गिरी, नगला इमरती समिति के चैयरमेन रवि राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सागर गोयल, प्रदीप पाल आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share