रुड़की बार एसोसिएशन की ओर गुरु रविदास जयंती का कार्यक्रम आयोजित, मेयर गौरव गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, बोले रविदास जी किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के महान प्रवर्तक थे

रुड़की । बार एसोसिएशन रुड़की की ओर से रामनगर कचहरी स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने संत रविदास की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिरोमणि रविदास जी किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के महान प्रवर्तक थे।उनका मार्गदर्शन समाज के हर वर्ग एवं जाति के लिए था,जिन्होंने दबे-कुचले एवं शोषित समाज उत्थान के लिए कार्य किए।बार एसोसिएशन रुड़की के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मार्ग पर चलकर ही अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है।पवन कुमार एडवोकेट के संचालन में हुए कार्यक्रम में सचिव बालेश्वर कुमार एडवोकेट,चौधरी दीप सिंह एडवोकेट,कुंवर कुशवाहा एडवोकेट,चौधरी लिल्लू सिंह एडवोकेट ने संत रविदास द्वारा मानव जाति को दिए गए उनके आदर्श एवं उपदेशों के लिए हमेशा पूजा जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अमरपाल सिंह एडवोकेट,बाबू मुनीश चंद्र, अमरजीत सिंह एडवोकेट, अतुल शर्मा एडवोकेट,धीरेंद्र पाल सिंह,सेठराज कुमार कुशवाहा,रमेश चंद्र,महबूब एडवोकेट,रामगोपाल शर्मा एडवोकेट,सलीम अंसारी, श्रीमती नीलम एडवोकेट, राव बिलावर,श्रीकांत,करण पाल,संदीप यादव,सुधीर पवांर,रविंदर चौधरी, जफरुद्दीन,नवीन कुमार जैन एडवोकेट,राव नावेद अली, सुशील कुमार,श्याम सुंदर, घनश्याम,प्रदीप चौहान आदि अनेक बार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share