कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़के भाजपा कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं ने सपा नेता के खिलाफ तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
रुड़की । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी है। उक्त युवक सपा नेता है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में लंढौरा मण्डल अध्यक्ष विकास पाल की ओर से दी गयी तहरीर में बताया कि एक युवक राजा त्यागी ने फेसबुक पर काबीना मंत्री औऱ शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। विकास पाल के अनुसार जब उसने राजा त्यागी से यह पोस्ट हटाने को कहा तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी की। विकास पाल ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सागर गोयल, महेश पाल, शोभित गुप्ता,मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।