भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील पेंगोवाल ने जयंती पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा-देश को जन-जन में निर्माण किए गए भेदों को मिटाकर समान अधिकारों को स्थापित करने वाला संविधान प्रदान किया
भगवानपुर । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रुड़की नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में समर्थकों के प्रतिभाग कर बाबा साहब के चरणों में नमन् किया। इसके पश्चात वह हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।भारतीय संविधान के निर्माता डा भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है। वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्व का हम स्मरण करते हैं। डॉ अम्बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।