भगवानपुर और रुहालकी दयालपुर गांव में भाजपा नेताओं ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
भगवानपुर । संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा नेताओं ने भगवानपुर व रुहालकी दयालपुर गाँव में आयोजित कार्यक्रम में पुष्प और शीश झुकाकर नमन् किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ने कहा कि हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर बाबा साहब का कारवा आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए जिससे हमारा समाज और भी आगे जाकर तरक्की करें।
भगवानपुर नगर के मंडल अध्यक्ष विराट गोयल ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे महान समाज सुधारक, विधिवेता और संविधान निर्माता थे।
भगवानपुर नगर मंडल के पूर्व महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब के साथ डाॅ भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक भेदभाव, छुआछूत और असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी। कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता थे। देश के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल, सुरेन्द्र वर्मा, विरेंद्र सैनी, अनिल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।