संविधान भारत की आत्मा, बाबा साहब ,देश के सच्चे रत्न: राजेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

रुड़की । आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की 134 वी जयंती का कार्यक्रम रुड़की नगर निगम के सामने बाबा साहब की मूर्ति पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश को एक सूत्र में बांधने का काम बाबा साहब ने संविधान के जरिए किया, भारत के सभी वर्गी, धर्म और समुदायों के साथ साथ अमीर गरीब राजा फकीर महिला पुरुष सबको समान अधिकार देने वाला संविधान बनाया ऐसे महापुरुष से हमें सीखते हुए राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए।
सलीम खान ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के बनाए कानून का सम्मान करना चाहिए और उसकी रक्षा भी करने की जरूरत है।
अजय चौधरी ने कहा कि बाबा साहब जैसे लोग दुनिया में बहुत कम पैदा होते हैं जो सभी को अधिकार देने की सोच रखते हो।
प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि बाबा साहब को यही होगी कि हम भारत के संविधान का सम्मान करें।
मदन पाल भड़ाना ने भी बाबा साहब के बनाए कानून को शानदार बताया।
मेला राम प्रजापति ओर भूषण त्यागी ने भी बाबा साहब के जीवन पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सुधीर चौधरी, एडवोकेट राजा चौधरी, पार्षद फजलुर्रहमान छोटा भाई, पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी,विजय पाल सिंह, विमल कुमार, मुन्फेत अली, सुशील कश्यप, मोहित त्यागी,यासमीन खान, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद व गुन्नी, प्रमोद धारिया, ज़ाकिर हुसैन, मकसूद हसन, लवी त्यागी,उम्मेद गाजी, मिंटू जायसवाल, ब्रह्मपाल, राज कुमार, समीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share