डा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इण्डोर स्पोर्ट्स स्टेडियम भगवानपुर में स्थापित की गई डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
- डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक: ममता राकेश
- बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन देश सेवा को समर्पित था: अभिषेक राकेश
भगवानपुर । संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कस्बे स्थित डा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इण्डोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा का अनावरण विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।
कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिंदगी बहुत ही मुश्किल भरी रही। उन्हें बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ा, कठिन से कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की ।समाज के हित में निरंतर काम करते रहे। कठिनाइयों से अपना शिक्षण ग्रहण किया और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के प्रति उनका सेवा भाव निरंतर चलता रहा।
कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि बाबा साहब का जीवन देश सेवा को समर्पित था। कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। बाबा साहब का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। इस मौके पर सुभाष राकेश, नगर पंचायत अध्यक्ष गुहबहार, सभासद किरत पाल, मांगेराम उर्फ नीटू, मोकम सिंह, काशीराम सुभाष कुमार , नथल सिंह, पवन कुमार, संजीव कुमार राहुल कुमार, विपिन कुमार, तीरथ प्रधान, संजय सिंह, रोहित कुमार, बबलू मास्टर, विनय सैनी, मंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।