सहारनपुर जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा के मांगेराम चौधरी निर्विरोध निर्वाचित, बोले- सबका साथ सबका विकास के मंत्र से कराएं जाएंगे विकास कार्य, ग्रामीण अंचल में स्वच्छ भारत मिशन पर रहेगा फोकस
सहारनपुर । जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा के मांगेराम चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। दूसरे प्रत्याशी जयवीर ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। 26 जून को जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा के मांगेराम चौधरी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जयवीर का पर्चा दाखिल कराया था। मंगलवार को नाम वापसी का दिन रहा। जयवीर ने कलक्ट्रेट आकर अपना पर्चा वापस ले लिया। जिसके चलते भाजपा के मांगेराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। निर्विरोध निर्वाचित होने पर मांगेराम चौधरी को भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई दी है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ व स्थानीय नेताओं को दी हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र से विकास कार्य कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण अंचल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में विकास करना ही प्राथमिकता है।