सर्व समाज सेवा समिति ने जनता को समर्पित की एम्बुलेंस, शहर विधायक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया उद्घाटन, समिति के कार्यों की सराहना की
रुड़की । सर्व समाज सेवा समिति द्वारा एक एम्बुलेंस समाज के गरीब लोगों को समर्पित की गई। शहर विधायक प्रदीप बत्रा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर समिति के चेयरमैन तिलक राज अधिवक्ता ने कहा सर्व समाज सेवा समिति के पिछड़े गरीब लोगों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष प्रमोद जौहर ने कहा कि समिति पिछले एक वर्ष से निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है। कोविड-19 के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन, भोजन, गर्म रजाइया व कम्बल और गरीब बच्चों के फीस वितरित किये गए। शरद गुप्ता ने अपने स्व. पिता व्यापारी नेता व समाजसेवी मामचन्द गुप्ता की स्मृति में एम्बुलेंस में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मेहंदीरत्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. राजेन्द्र सिंह, डॉ चंद्रशेखर ग्रोवर, शरद गुप्ता, अनिल जैन, नीरज त्यागी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, गौतम गंभीर, पूजा गंभीर, मनीष जौहर, श्रुति जौहर, गगन गोवर, अरविन्द गुप्ता, जगदीश मेहंदीरत्ता, संजीव गुलाटी, दीपक अग्रवाल, के सिंह, जयद्र परूथी, दीपक शर्मा, विकास गोयल (टिहरी सरिया), अनुभव कंसल, संजय गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, पंकज मित्तल, स. अनूप सिंह, चंद्रभान स्नेही, कवल किशोर जसवाल, विनोद सचदेवा आदि मौजूद रहे।