ब्राह्मण समाज ने मेयर गौरव गोयल का किया स्वागत, दिया आशीर्वाद, की उज्जवल भविष्य की कामना
रुड़की । ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों द्वारा रुड़की नगर का मेयर बनने पर मेयर गौरव गोयल के राजपूताना स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मेयर गौरव गोयल ने इस अवसर पर कहा कि नगर की जनता ने जिन आशाओं से उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर दिया है,वह उसे पूरी ईमानदारी तथा लगन के साथ पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि गत अनेक वर्षों से नगर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है,जिनका समाधान किया जाना उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा तथा जो समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है,उसे प्राथमिकता देकर हल किया जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने सभी वरिष्ठ ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट किया तथा उनको संबंधित ने किया।इस अवसर पर पंडित वेद प्रकाश शर्मा,पंडित राजेंद्र कौशिक,पंडित बशेश्वर शर्मा,पंडित रामकुमार शर्मा, पंडित पवन शर्मा,चौधरी बृजपाल सिंह पंवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।