सहकारिता मेले में किसानों मिल रही है तमाम जानकारियां: विकास तिवारी
हरिद्वार । सहकारिता विभाग की ओर से सहकारिता मेले में किसानों एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को उद्यान विभाग की ओर से विभिन्न जानकारियां दी गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार हरिद्वार के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा हरिद्वार पावन नगरी में सहकारिता विभाग की ओर से मेले का आयोजन किया गया है । जिसमें राज्य एवं केंद्र से संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है । यह बहुत ही हर्ष का विषय है। वही विशिष्ट अतिथि सहकारिता विभाग के उपनिबंधक मानसिंह सैनी ने बताया की उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी है और 14 फरवरी को हरिद्वार सहकारिता मेले में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी जाएंगी गोष्ठी में उद्यान विभाग के अपर उद्यान निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया के किसान अपनी आने वाली आम की फसल को किस प्रकार से बीमारियों एवं कीड़ों से बचाएं फिर आम के फलों को पेड़ से झड़ने के लिए कैसे उपाय करें जिससे किसान को नुकसान नया हो उक्त के संबंध में जानकारी ही किसानों के लिए बचाव है उन्होंने बताया की संरक्षित खेती में पोली हाउस के अंदर ओघनिक फसलों को उगा कर किस प्रकार किसान लाभ ले सकते हैं साथ ही मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं विपणन की योजना,बागानों की जीर्णोद्धार की योजना ,बोरवैल स्थापना की योजना , फल पॉधशलाओ की योजनाओं आदि के सबन्ध में किसानों ओर कर्मचारियों को जानकारी दी गयी।इस दौरान मेला नोडल अधिकारी अरविंद जोशी, ओंकार सिंह , बिजेंद्र राणा, गजेंद्र सिंह ,मीना रस्तोगी कमल शर्मा सुरेश चंद सैनी विवेक चौहान,अनिल सैनी,श्याम कुमार गुप्ता, विश्वनाथ सैनी, कुलबीर सिंह ,मुकर्रम ,पंकज लता आदि मौजूद रहे।