कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, मानसूनकाल तक मुस्तैदी के साथ कार्य करने के लिए दिए निर्देश

देहरादून /ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बीते वर्ष जलमग्न हुए क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को मानसूनकाल तक मुस्तैदी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के कहा। बैठक के दौरान डा. अग्रवाल ने नवनियुक्त सहायक अभियंता से परिचय जाना। उन्होनंे कहा कि बीते वर्ष अगस्त माह में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के छिद्दरवाला, आडवाणी प्लाट, भल्ला फार्म, बंगाला नाला, खैरी खुर्द, पांडे प्लाट, गढ़ी मयचक, जोगीवाला, तुनीवाला, गौहरीमाफी, रायवाला, प्रतीत नगर, साहब नगर, खदरी, भट्टोवाला, गुलजार फार्म में भारी वर्षा के चलते काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में चंद्रभागा, गंगानगर, सोमेश्वर नगर, कोयलघाटी, शिवाजी नगर, मंशादेवी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी पानी भर आया था। डा. अग्रवाल ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में पानी के निकासी के लिए स्थायी समाधान निकालने के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मानसून काल तक मुस्तैदी के साथ कार्य किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। डा. अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में पानी निकासी को पंप की व्यवस्था समुचित मात्रा में होनी चाहिए। डा. अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी अपना मोबाइल नंबर 24 घंटे ऑन रखे। किसी भी प्रकार की जल भराव की सूचना प्राप्त होने पर मोके पर जाएं। अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर रखे। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश उनियाल, नवनियुक्त सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share