गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सामर्थ्यवान लोग आए आगे, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गरीबों को वितरित किए कंबल

पथरी । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फेरुपुर में गरीबों एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि आमजन की मदद के लिए सामर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए, तभी ऐसे लोग सामान्य विचारधारा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी कड़कड़ाती ठंड में कंबल मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने को आहृवान किया। फेरूपुर डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी वर्गों का समुचित विकास कर रहे हैं। अटल आयुष्मान योजना आज सबसे ज्यादा सार्थक गरीबों केि लिए हो रही हैं, जहां पहले वे इलाज नहीं करा पाते थे आज पांच लाख रूपये तक का इलाज निशुल्क सबसे अच्छे अस्पतालों में हो रहा है। मजदूरों को श्रमिक कार्ड से अनेकों योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसलिए सभी मजदूरों को श्रमिक योजना में पंजीकरण अवश्य करा लेना चाहिए। समिति के जिलाध्यक्ष जगपाल सैनी ने कहा कि समिति की ओर से गरीबों एवं असहाय लोगों की हमेशा मदद जारी रहेगी। इस मौके पर सचिव सुखवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, संरक्षक प्रताप सिंह पाल, जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान, ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेन्द्र चौधरी, अजीत चौहान, शोभना कश्यप, धनंजय सैनी आदि शामिल हुए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *