कलियर पुलिस ने 4800 प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कलियर । पुलिस ने 4800 प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत नशे की तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एसआई नरेंद्र सिंह और अश्वनी बलूनी कलियर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सोहलपुर रोड श्मशान घाट के पास एक युवक नशीले कैप्सूलों को बेचने की फिराक में खड़ा हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को घेराबंदी कर सोहलपुर शमशान घाट के पास पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4800 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम छोटन निवासी भाटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर बताया। बरामद कैप्सूलों को ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा के मोबाईल पर व्हाट्सअप किया। ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने कैप्सूलों को एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में आना बताया। कहा कि यह कैप्सूल प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी छोटन निवासी ग्राम भाटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जहांगीर अली, एसआई नरेंद्र सिंह, अश्वनी बलूनी, राहुल नेगी, अलियास, सोनू कुमार, तेजपाल सिंह, संजीव कुमार शामिल रहे।