गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी चैयरमेन प्रतिनिधि सुशील राठी ने प्रबंधन से की मुलाकात, इंडेंट बढ़ाने एवं गन्ना भुगतान के संबंध में हुई चर्चा

रुड़की । गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने उत्तम चीनी मिल, लिब्बरहेड़ी में जाकर मिल प्रबंधन से इंडेंट बढ़ाने एवं गन्ना भुगतान आदि मामलों पर चर्चा की तथा घटतौली की शिकायतों पर मिल गेट के गन्ना क्रय केंद्र एवं गन्ना यार्ड का निरिक्षण किया। मिल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल से ही इंडेंट बढ़ा दिया जाएगा एवं एक दो दिनों में ही 31 दिसम्बर तक के ख़रीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा।


इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लिब्बरहेड़ी आशीष नेगी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक इक़बालपुर दिग्विजय सिंह, गन्ना समिति इक़बालपुर के सचिव कुलदीप तोमर, मिल के महाप्रबंधक लोकेन्द्र लाम्बा, गन्ना उपमहाप्रबंधक अनिल सिंह, गन्ना प्रबंधक नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।