चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रुड़की । चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 11वीं कक्षा के बच्चों ने 12वीं के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मिस एंड मिस्टर सीएसपीएस का चुनाव किया गया। बारहवीं के विद्यार्थियों ने भावुक होते हुए स्कूल में बिताए सुखद पलों को याद किया। बच्चों ने बताया कि स्कूल के अध्यापक और प्रबंधकों ने उन्हें किसी भी परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने में सक्षम बनाया है। मुख्य अतिथि और स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा, राखी चंद्रा, पूनम चंद्रा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मिस्टर सीएसपीएस अमरित गोयल को और मिस सीएसपीएस का खिताब योग्या पंत को दिया गया। साथ ही छह और श्रेणियों मिस्टर पनचुल तरुण, ओबेडिएंट सोनम, क्रिएटिव सौरव, डिसिप्लिन योग्या पंत, ऑलराउंडर अभिनव वत्तस तथा स्टूडियस सिद्धार्थ चुने गए। इस मौके पर सुमन सूर्यवंशी, अर्चना शर्मा, पूनम शर्मा, रितिका सैनी, नेहा जैन, प्रेरणा सैनी, प्रतीक्षा सैनी आदि स्कूल स्टाफ व लोग उपस्थित रहे।