पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया गोशाला का उद्घाटन, बोले गोसेवा एक महान सेवा है, कुछ लोग गाय के नाम पर कर रहे हैं राजनीति
लक्सर । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संत रविदास एक महान संत थे। वे पहले संत थे जिन्हें जीते जी ही संत शिरोमणि कहा गया। उन्होंने रूढ़ियों से जकड़े समाज को एक नई दिशा दी। हरीश रावत सुल्तानपुर के पास रविदास आश्रम में बतौर मुख्यमंत्री पहुंचे थे। सुल्तानपुर के पास पश्चिम बहनी घाट पर रविदास आश्रम के पास बनी एक गोशाला के उद्घाटन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश बतौर मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोसेवा एक महान सेवा है, लेकिन कुछ लोग गाय के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन उसकी सेवा के नाम पर उसे सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक संत मेघराज दास को ऐसे पुण्य कार्य के लिए बधाई दी। हरिद्वार बदहाल सड़कों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने हरिद्वार को गड्ढामुक्त सड़कें दी थी। लेकिन लोगों को गड्ढायुक्त सड़कें ही चाहिए थी जो वर्तमान सरकार कर रही है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ही दलित समाज के लोगों को बराबरी का हक दिलाया। जिससे आज हम समाज मे खड़े होकर अपनी बात को रख सकते हैं। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर हसन, मास्टर जगमेर सिंह,संजय सैनी, डॉ उमादत्त, सादाब अली, मगन सिंह, तबरेज आलम, अनुज सैनी, सनव्वर अली, चौधरी सत्यवीर, हाजी तस्लीम अहमद, रेणु नोटियाल, भूरा पहलवान, तजम्मुल हसन, रवि सैनी, दीपक सैनी, कमलकांत, अजय नोटियाल, मौजूद रहे।