शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने वितरित की खाद्य सामग्री, कहा जरूरतमंद की मदद जरूरी
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैनाल रोड स्थित कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की है। उन्होंने कहा है कि उनकी हर संभव कोशिश है कि आसपास के क्षेत्र तक में भी कोई भूखा न सोए उन्हें जहां से भी सूचना मिल रही है। वह वहां पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं । उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें दूसरों की मदद करने के लिए बहुत दिया है। इसीलिए वह मदद करने से पीछे हटने वाले नहीं। यदि कोई जरूरतमंद परिवार उन्हें मदद के लिए नहीं भी कहेगा तो भी वह उसकी मदद जरूर करेंगे। शहर विधायक ने बताया कि कैंप कार्यालय में पहुंचे दो सौ लोगों को कच्ची खाद्य सामग्री दी गई। जबकि रोजाना चार सौ पैकेट खाने के भी लोगों को बांट रहे हैं।लॉकडाउन के चलते मजदूर रविवार को शहर विधायक ने अपने कैंप कार्यालय में दो सौ लोगों को कच्चे खाने का सामान बांटा। बताया कि खाने की किट में आटा, रिफाइंड, सब्जी और दाल रखी गई । उन्होंने गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही सभी सामाजिक संस्थाओं की तारीफ की । कहा कि गरीब की मदद करके देखिए बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में शहर व देहात क्षेत्र के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर किए जा रहे योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जहां जरूरतमंद परिवारों की मदद करने की आवश्यकता है वही अधिक से अधिक राष्ट्रीय योगदान करना भी जरूरी है। वह फोन पर भी शहर व आसपास के क्षेत्र के परिवारों का हाल-चाल जान रहे हैं। जिन समस्याओं का समाधान फोन से हो सकता है वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी से बातचीत कर कराया जा रहा है। फिलहाल कहीं पर भी खाद्य सामग्री की किल्लत नहीं है। बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारू है। मेडिकल सुविधा निरंतर जारी है।