सब्जी और फल की मोबाइल दुकानें बनी सुविधा पास, जनता को मिल रही है बड़ी राहत
रुड़की । मंडी की ओर से शहर कस्बों गांवों व कालोनियों में भेजी जा रही सब्जी और फल की मोबाइल दुकानों से जनता को बड़ी राहत मिल रही है । एक तो उन्हें समय से ताजा सब्जी और फल मिल रहे हैं दूसरे दाम भी उचित हैं। रुड़की में यह व्यवस्था जॉइंट में स्टेट नमामि बंसल की ओर से शुरू कराई गई, जो निरंतर जारी है। उनके द्वारा रोजाना रेट लिस्ट भी जारी कराई जा रही है ताकि शहर कस्बे व गांव के लोग को मालूम हो सके की सब्जी और फल के मंडी में आज क्या दाम रहे हैं। उन्हीं दामों पर वह मोबाइल दुकानों से सब्जी फल खरीद रहे हैं। रुड़की मंडी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर लगातार प्रयासरत हैं जहां से भी उन्हें सूचना मिल रही है उसी क्षेत्र में वह सब्जी और फल की मोबाइल दुकान भेज रहे हैं। मंगलौर मंडी समिति अध्यक्ष डॉ मधु सिंह मंगलौर कस्बे के अलावा नारसन व आसपास के गांव के लोगों के लगातार संपर्क में है। उन्हें जहां पर भी सब्जी और फल की डिमांड मिलती है। वहीं पर वह मोबाइल दुकाने भिजवा रहे हैं। यही व्यवस्था ज्वालापुर मंडी समिति की ओर से की गई है। इसीलिए सभी को सुविधा पास लग रही है। वही गांव में खेतों से भी सब्जी की आपूर्ति हो रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ट्रेन रुड़की नमामि बंसल की ओर से सब्जी और फल की मोबाइल दुकानों पर आने वाले खरीदारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जहां पर भी मोबाइल दुकान पहुंचती है वहीं पर खरीदारों की कतार लगवाई जा रही है जिसमें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच की दूरी तीन तीन मीटर तक रखी जा रही है। इन दुकानों से हलवा सब्जी खरीदने में अधिक रुचि ली जा रही।