फायर ब्रिगेड द्वारा शहर की सड़कों को किया जा रहा है सेनेटाइज, शिवमूर्ति से आर्यनगर चौक तक किया गया दवा का छिड़काव, पुलिस अधीक्षक ने अग्नि शमन विभाग को दिए है निर्देश
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर फायर ब्रिगेड द्वारा शहर की सड़कों को सेनेटाइज किए जाने के अभियान के तहत फायरकर्मियों ने शिवमूर्ति से आर्यनगर चैक तक सड़क के दोनों किनारों पर दवा का छिड़काव किया। कोरोना वायरस के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रशासन वृहद स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अग्नि शमन विभाग को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से शहर को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।फायरकर्मी लगातार अभियान चलाते हुए सेनेटाइजेशन में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शिवमूर्ति से आर्यनगर चैक तक सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इसके पूर्व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड को भी सेनेटाइज किया जा चुका है। यात्री बाहुल्य क्षेत्रों में भी अग्निशमन विभाग की टीम लगातार सेनेटाइजर का छिड़काव कर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। सड़कों पर चलाए जा रहे इस अभियान से लोगों में जागरूकता भी उत्पन्न हो रही है। लोग स्वयं अपने घरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अग्निशमन दल की टीम लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूक कर रही है। लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की जा रही है। एसएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार के सभी क्षेत्रों को सेनेटाईज किया जा रहा है। कोरोना महामारी का रूप देश दुनिया में ले रहा है। जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हरकी पैड़ी, होटलों, धर्मशालाओं के समक्ष सेनेटाइजेशन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अग्निशमन की टीम लगातार लोगों को भी जागरूक करने का काम कर रही है। अभियान में राजेंद्र शुक्ला, शंकर चन्द्र रमोला, मदन फर्सवान, महिपाल, संजय सिंह, नरेश चंद, भूपेंद्र चैधरी, पंकज थपलियाल, सुमित आदि फायरकर्मी शामिल रहे।