भाजपा जिला महामंत्री ने गरीब लोगों को राशन व भोजन वितरित किया, लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की
रुड़की । लॉक डाउन के बीच झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब-मजदूरों के लिए शहर व कस्बों के विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने मुहिम दूसरे दिन भी जारी रखी। गरीबों तक लोग भोजन लेकर पहुंचे और नाश्ता, भोजन आदि उपलब्ध कराया।इस क्रम में भगवानपुर क्षेत्र में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री जुगेंद्र सिंह ने कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों के साथ जाकर गरीबों को नाश्ता वितरित किया। दोपहर में भोजन भी वितरित किया। इनके अलावा भाजपा नेता जुगेंद्र सिंह ने कहा एक हजार से अधिक खाने के पैकेट तैयार कराए। जो भगवानपुर में फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर परिवार के एवं गरीब तबके के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। ग्राम मक्खनपुर,किशनपुर,करौदी, सहित भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को यह भोजन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान प्रदीप चौहान, नीटू सिंह पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।