नगर निगम में सफाई नायकों को ड्रेस वितरित की गई, मेयर गौरव गोयल ने कहा गर्मी से बचाव वाली ड्रेस की आवश्यकता है भरी गर्मी में आसानी पूर्वक कार्य कर सकें सफाई कर्मी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल द्वारा नगर निगम में सफाई नायकों को सर्किल वाइज महिला ड्रेस वितरित की गई।ड्रेस वितरण के मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी सफाई कर्मियों को उनके द्वारा समय-समय पर ड्रेस एवं कपड़े आदि उपलब्ध कराए जाते रहे हैं,क्योंकि अब गर्मी का मौसम आ चुका है,जिससे सफाई कर्मियों को हल्की एवं गर्मी से बचाव वाली ड्रेस की आवश्यकता है,ताकि वह भरी गर्मी में आसानी पूर्वक कार्य कर सकें। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नगर निगम ऐसी गर्मी में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा महसूस हो,इस कारण से कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की सुविधाजनक ड्रेस एवं कपड़े उपलब्ध कराने के लिए निगम तत्पर है।उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सफाई कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस अवसर पर डॉ विक्रांत सिरोही,मृदुल कुमार,अमित कुमार,सफाई नायक घनश्याम,अशोक जैकी,शशि कुमार,विजय कुमार,रविंदर सिंह,राकेश कुमार,कपिल कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।