कोई भी गरीब व्यक्ति भोजन से वंचित न रहे: जिला सेवा प्रमुख, ठाकुर इलम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पिछले 8 दिनों से की जा रही है गरीबों की सेवा
बहादराबाद । बोंगला स्थित ठाकुर इलम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पिछले 8 दिनों से अपने परिवारों से दूर लॉक डाउन के दौरान रह रहे सभी अप वंचित वर्ग के लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऋषि दयानंद शाखा बोंगला द्वारा समाज के सामूहिक सहयोग से आसपास के क्षेत्र में रह रहे असहाय असमर्थ और वंचित वर्ग के लोगों के लिए सभी ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से भोजन वितरण किया जा रहा है जिसमें बेगमपुर सिडकुल बहादराबाद हाईवे पर रह रहे मजदूर वर्ग एवं आस-पास के गांव में रह रहे गरीब परिवार इन सब की चिंता संघ सेवकों के द्वारा दिन-रात भोजन प्रदान कर की जा रही है।। शाखा द्वारा भोजन वितरण की शुरुआत में एक समय में 300 पैकेट से शुरुआत हुई थी जो निरंतर बढ़ते बढ़ते एक समय में 800 पैकेट तक पहुंच गई और इसी संकल्प का यह नतीजा रहा कि पिछले 8 दिनों में सभी स्वयंसेवकों द्वारा 11000 से अधिक लोगों तक भोजन भिजवाया गया और इस कार्य को अपने दिशानिर्देश से संचालित करने वाले जिला सेवा प्रमुख श्रीमान वीर प्रताप जी ने संकल्प लिया है कि यह भोजन व्यवस्था जब तक लोक डाउन के बाद सामान्य स्थिति नहीं हो जाती तब तक यह निरंतर जारी रहेगी और हमारा संकल्प है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे। भोजन वितरण के समय सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।।इस सामाजिक जागरण में पूरे गांव के हर वर्ग के सभी लोगों की समर्पण की आहुति इस कार्य को निरंतर दिशा दे रही है।। इस पुनीत कार्य में लगभग 50 स्वयंसेवक अपनी जिम्मेदारी पूरे समर्पण भाव से निभा रहे हैं।। ग्राम से राशन को घर घर से एकत्रित किया जा रहा है। समाज में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निर्वहन करने वाले सभी प्रतिष्ठित वर्ग के द्वारा भी समय-समय पर अपना पूर्ण योगदान दिया जा रहा है कोई आर्थिकी के रूप में तो कोई राशन के रूप में अपने अपने सामर्थ्य अनुसार इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।। भोजन वितरण में अपना सहयोग देने वाले जिला विद्यार्थी प्रमुख रोहित, खंड व्यवस्था प्रमुख चिरंजीव, देशदीप,खंड कार्यकारिणी सदस्य मुनेश,मंडल कार्यवाह राष्ट्रीय रजनीश ,दीपक,निर्देश,नितिन,अभिनव ,गौरव ,आकाश मनमोहन,सर्वेश,विभांशु,प्रशांंत,शुभम,शिवम,मनोज,सत्यम,मुकुल,उपप्रधान सचिन,सुखबीर, प्रधानपति प्रताप आदि अपने समर्पण से इस कार्य को निरंतर ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं और सभी योगदान करने वाले ग्राम वासियों का हम आभार और अभिनंदन ज्ञापित करते हैं।