स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी: निधि शांडिल्य, रोटरी क्लब ने कर्मचारियों को बांटी वर्दी
रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की ने उत्तराखंड जल निगम सीवेज बोर्ड के कर्मचारियों को वर्दी और शीतकालीन कंबल वितरित किए। रोटरी आरटीएन के जिला गवर्नर अजय मदन, सविता मदन, मुजीब मलिक और अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने रमन गोगिया, रवि प्रकाश, संजय कौशल और आयुष बटला, सोहेब मलिक, सानिया मलिक, माणिक्य वाधवा, इशिता वालिया की उपस्थिति में वर्दी और कंबल दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने कहा है कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है। शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में कर्मचारियों की विशेष भूमिका है। इसके लिए हम सब को भी जागरूकता बरतना जरूरी है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में तेजी लाए जाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए यदि हमारे आसपास का क्षेत्र सर्वोच्च रहेगा तो निश्चित रूप से वहां रहने वाले सभी लोग स्वस्थ रहेंगे।
एई जुनैद ने इसके लिए रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा को धन्यवाद दिया। निधि शांडिल्य ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए विभाग और उसके सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।