मरीजों की भीड़ होने की सूचना मिली तो प्रशासनिक काम छोड़कर ओपीडी में बैठे सीएमएस, देखे मरीज

रुड़की । सिविल अस्पताल में सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने ओपीडी में बैठकर मरीज देखे। अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन सहित सात डॉक्टरों का अनुबंध समाप्त हो गया। मरीज उपचार को भटकने लगे।

सीएमएस ने प्रशासनिक काम छोड़कर ओपीडी में मरीज देखे। सीएमएस की ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही। सिविल अस्पताल में फिजिशियन डॉ. अर्पित सैनी, सर्जन डॉ. विवेक लूंबा, डॉ. नैनियो सहित सात ईएमओ का अनुबंध खत्म हो गया। बुधवार को इन डॉक्टरों की ओपीडी बंद रही। मरीजों की भीड़ होने की सूचना सीएमएस डॉ. संजय कंसल को मिली। इसके बाद वह कार्यालय के प्रशासनिक काम छोड़कर ओपीडी में बैठ गए। करीब चालीस मरीज उनकी ओपीडी के बाहर खड़े रहे। एक बजे के आसपास मरीजों की संख्या कम हुई। इसके बाद सीएमएस ने कार्यालय में जाकर प्रशासनिक काम निपटाए।