सीओ रुड़की ने किया कलियर थाने का निरीक्षण
कलियर । शनिवार को कलियर पहुंचे सीओ रुड़की विवेक कुमार ने कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिसमे अपराध रजिस्ट्रर, मालखाना, सीसीटीएनएस का निरीक्षण कर सभी चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, ईमली खेडा चौकी आमिर खान,धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार,एसआई गिरीश चन्द्र, एसआई दिवेन्द्र चौहान, एसआई शिवानी नेगी, संदीपा भंडारी, एचसीपी धनवीर सिंह, प्रमोद काला,सोनू चौधरी, विनोद कुमार, देवी प्रसाद, तेजपाल सिंह,अलियास, बालियान,संजय पाल,संजीव कुमार सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।