पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कब्जे से तीन बाइक बरामद
रुड़की । पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक बरामद की है। शनिवार को आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। रोहित कुमार निवासी रामनगर की चार मार्च को रात करीब आठ बजे के आसपास सिविल लाइंस बाजार से बाइक चोरी हो गई थी। रामपुर निवासी असलूब की सात मार्च को रात के वक्त पटियाला चौक के पास से बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उवेश पुत्र फुरकान निवासी नकली चाय वाली गली पुरानी तहसील से चोरी की तीन बाइक बरामद की है। पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, कांस्टेबल रघुवीर सिंह, प्रदीप सिंह भंडारी और गुलशन सिंह नेगी शामिल रहे।