तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराया, चालक परिचालक घायल, पतंजलि योगपीठ के समीप हुआ हादसा
बहादराबाद । बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतंजलि योगपीठ के समीप बने फ्लाई ओवर पर लगे डिवाइडर से टकराने पर मदर डेयरी मिल्क का ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। मदर डेरी मिल्क का ट्रक रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहा था। तभी अचानक ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई। तो ट्रक चालक ने मदर डेयरी दूध से भरे ट्रक को डिवाइडर से जोरदार टक्कर मार दी। गनमीत यह रही कि ट्रक से किसी दूसरे वाहन को कोई नुक़सान नहीं हुआ है। शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत का कहना है कि रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहा एक ट्रक जो मदर डेयरी मिल्क से भरा हुआ था। तेज रफ्तार व चालक के नींद में होने के कारण डिवाइडर से टकरा गया। चालक ओर परिचालक दोनों को हल्की-हल्की चोटे आई है।