फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन किया, वन मंत्री के इस्तीफे की मांग की

रुड़की । बेरोजगार और छात्र संगठनों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर रुड़की में जुलूस निकाला। संगठनों का कहना है कि भर्ती परीक्षा में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है। वन मंत्री के इस्तीफे की मांग भी उठाई गई। उत्तराखंड बेरोजगार संघ, बहुजन छात्र संघ, बीएसएम कॉलेज छात्र संघ और एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता मालवीय चौक पर एकत्र हुए। मालवीय चौक से जुलूस निकालते हुए छात्र तहसील पहुंचे। तहसील में छात्र संगठनों के पदाधिकारियों और छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा वन विभाग की आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली की बात सामने आ गई है। आरोप लगाया कि बिना सरकार की मिलीभगत के यह संभाव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर वन मंत्री हरक सिंह रावत और आयोग सचिव को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। कहा कि जब धांधली की बात खुल गई है तो सरकार इस भर्ती को निरस्त क्यों नहीं कर रही है। अभ्यर्थियों का कहना है सरकार इस भर्ती को निरस्त कर जल्द दोबारा से भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। जिन अभ्यर्थियों ने मेहनत की है धांधली से उनकी संभावना कम हो गई है। कहा कि जिन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ किया है उनको कड़ी सजा दिलानी चाहिए। जुलूस नहर पटरी होते हुए एसडीएम चौक से तहसील पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। संगठनों ने सरकार का पुतला भी फूंका। इसके बाद तहसील स्थित में ज्वाइंज मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को दोबारा से भर्ती परीक्षा कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष बीएसएम कॉलेज हिमांशु कुमार, अरुण कुमार, जॉनी मौर्य, अंकित कुमार, अनूप सैनी, सूरज नेगी, रजत ,आकाश , अनुज सैनी, अनुराग, राजेश, सागर, अनुज कुमार, वैभव कुमार, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, अंकित कुमार, रजनीश कुमार, रोहित कुमार ,दिलीप कुमार, सचिन कर्णवाल, बिट्टू सैनी, राहुल सैनी, सूरज सैनी, अरुण कुमार, सन्नी गौतम, अंकित पाल, आकाश, जय कुमार, शुभम कुमार, विजय त्यागी, अभय गौतम, वासू सैनी, मुकुल, यश सैनी आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share