पोस्टर प्रतियोगिता में कनिका रही प्रथम, प्रतिभागियों ने पोस्टर बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रुड़की । केएलडीएवी पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह के अंर्तगत पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।सांस्कृतिक सप्ताह के अतंर्गत आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डॉ. किरन भारती द्वारा किया गया। प्रतियोगिता डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. मंजुल धीमान और डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पर्यावरण अनुकुलता विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 18 छात्रों ने जोश के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. यशोदा मित्तल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सभी को भागीदारी करने की जरूरत है। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका बंसल, शगुन ने दूसरा और विनीता, अकांक्षा और ज्योति ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अनुच्छेद 370 एवं वर्तमान भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने सुंदर और प्रभावी ढंग से उनके विचारों का व्यक्त किया। निबंध प्रतियोगिता में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जाएंगे। इस दौरान डॉ. मेघा जुयाल और डॉ. पूजा अरोड़ा उपस्थित रहे।