ऊंचे गगन में खूब खिलेगी नमो-शाह की जोड़ी नंबर वन, युवा और बच्चों ने जमकर खरीदा पंतग-मांझ, धर्मनगरी में कल भी मनाया जाएगा वसंत पंचमी का पर्व
हरिद्वार । हरिद्वार में वसंत पंचमी को लेकर युवा और बच्चों ने बाजारों में जमकर पतंग और मांझे की खरीदारी की। बाजार में तरह-तरह की पतंग और मांझा दुकानों पर मंगवाया गया है। धर्मनगरी में बुधवार के बाद आज गुरुवार को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। मां सरस्वती के पूजन के बाद पतंगें उड़ाई जाएंगी। वसंत को लेकर ज्वालापुर, कनखल के बाजारों में पतंग-मांझे की दुकानों खरीदारों की भीड़ जुटी रही। बुधवार की देर रात तक तरह-तरह की पतंग व मांझा खरीदने के लिए युवा और बच्चे जुटे रहे। डोरेमॉन, स्पाईडर मैन कार्टून के चित्रों वाली पतंगें भी जमकर खरीदी गई। बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के साथ पतंगबाजी का भी विशेष महत्व होता है। युवाओं ने रात में ही मकानों की छतों पर डीजे लगा दिए। सुबह गानों की धुन के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया जाएगा।