बहादराबाद जन औषधि केंद्र को पूरा हुआ एक वर्ष, सामाजिक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक बोले आम मरीजों को उपचार कराने में मिली है खासी मदद
बहादराबाद । आज जन औषधि केंद्र बहादराबाद की प्रथम वर्षगांठ के रूप में सामाजिक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन औषधि केंद्र के संचालक रोहित चौहान ने भारतीय जन औषधि परियोजना के प्रति लोगो को जागरूक किया गया,एवं जन औषधि में मिलने वाली दवाइयों के लाभ के बारे में संवाद किया गया । संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । कार्यक्रम में भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्तर भारत के प्रमुख प्रतीक ने सभी को दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्ष 2014 से अब तक 6000 जन औषधि केंद्र भारत वर्ष में चल रहे है। वर्तमान में लोगो का रुझान जन औषधि की दवाइयों के लिए बढ़ा है। सस्ते दामो पर प्रामाणिक दवाइया की उपलब्धता जन औषधि केंद्र करा रहे है। कार्यक्रम में आदेश चौहान ने स्वस्थ जीवन के लिए सभी को जागरूक किया,एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सुलभ योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। और बहादराबाद जन औषधि केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।साथ ही अन्य वक्ताओं में राजेंद्र चौहान ने जन औषधि के प्रयोग के लिए जागरूक किया। साथ ही योगेश्वर चौहान ने भी इस जन औषधि के प्रकल्प को सेवा से जुड़ना बताया। बहादराबाद थाना प्रभारी गोविंद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकमल डिग्री कॉलेज के सचिव कमलेश चौहान ने की। कार्यक्रम में अपनी गणमान्य उपस्थिति में वीरप्रताप, अमित ,प्रीतशिखा,नवीन,इलम सिंह ,किरत,ऋषिपाल,संदीप ,हनी ,मोहित चंदन,जयंत ,विशाल,अभिनव, सोम सिंह,गौरव आदि मौजूद रहे।