श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत निकली निशान यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने किया यात्रा का स्वागत
मंगलौर । मंगलौर में श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में भव्य श्याम फाल्गुन निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ पंडित विनोद बडोला ने श्याम प्रभु का पूजन कर के किया जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तो ने हाथों में निशान लेकर बड़े ही जोश एवं उल्लास से यात्रा में प्रतिभाग किया। यात्रा श्री श्याम मंदिर मोहल्ला कायस्थान से शुरू होकर डाट बाजार, हैदरी चौक, चौक बाज़ार, जीटी रोड, लालबड़ा, जैन गली, कायस्थान होती हुई श्री राम लीला मैदान पर सम्पन्न हुई जहाँ पर रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा ! यात्रा का जगह जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया ! यात्रा में विपिन कश्यप, सचिन सिंघल, नमन गुलाटी, राकेश अग्रवाल, शोभित गुप्ता, विकास पाल, विशु शर्मा, प्रतीक मित्तल, रोहित शर्मा, अंशुल सिंघल, अनिल शर्मा, प्रणव शर्मा, मानस सैनी, रमेश चंद धीमान, शानू कश्यप, आकांश रस्तोगी, सौरभ सिंघल, प्रियम गर्ग, हर्ष गुप्ता, शुभम गर्ग, हर्ष शर्मा, सागर भटनागर समेत बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने सहयोग किया।