जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को पदोन्नति होने तथा बेस्ट डीएम अवार्ड से पुरस्कृत होने पर शुभकामनाएं दी
हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को पदोन्नति होने तथा बेस्ट डीएम अवार्ड से पुरस्कृत होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय जी द्वारा बड़ी कुशलता के साथ जनपद में सारे कार्य करवाए जा रहे हैं इसी का परिणाम है कि उन्हें बेस्ट डी एम के अवार्ड से नवाजा गया है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने आगामी वर्ष में नगर पालिका के लक्ष्यों व जनहित के अनेक कार्यों को साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है आगामी वर्ष में नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सभी यह कार्य कर पाते हैं यह सम्मान मेरी पूरी प्रशासन की टीम के साथ – साथ आप सभी का भी है हम सभी को मिलकर काम करना है आपके जो भी सुझाव हो आप हमें जरूर बताएं। उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी कॉरिडोर मेरा सपना है और यह कार्य भी सभी के सुझाव लेकर पूरा किया जाएगा। सम्मान और चर्चा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिक जैन, अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह एवं वी.एस.बुधियाल, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान , प्रदीप शर्मा, डी पी एस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, संजीव गुप्ता, रविकांत गुप्ता, रविकांत शर्मा, पदम प्रकाश शर्मा, डा.नरेश चौधरी, विकास गर्ग, आलोक सारस्वत, विकास गोयल तथा अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, सभासद गण व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।