नए साल पर सरकारी अस्‍पताल में बोल्‍ड गानों पर जमकर लगे ठुमके, जश्‍न पर बैठी जांच

हमीरपुर । नए साल के दूसरे दिन ही स्वास्थ्य विभाग के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया। वीडियो हमीरपुर के एक सरकारी अस्पताल के अंदर का है, जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मी बोल्‍ड गानों पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं। हालांकि डेली न्यूज यूके न्यूज पोर्टल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, सीएमओ ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वीडियो एक हॉल के अंदर का है, जहां मरीजों के बेड भी दिखाई दे रहे हैं। हॉल में म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील और भद्दे गाने बजाए जा रहे हैं। नाच रही महिलाएं स्वास्थ्य कर्मी बताई जा रही हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामअवतार ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल सीएचसी अधीक्षक राठ से रिपोर्ट तलब की है। शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वायरल वीडियो राठ सीएचसी का है और नए साल के जश्न में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने नाच-गाना किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share