भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया, कहा संकट की घड़ी में जान की परवाह किए बिना सेवा में जुटे कोरोना योद्धा स्वागत योग्य
भगवानपुर । संकट की इस घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने स्वागत किया। साथ ही उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। शनिवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने डाक्टरों को फूल देकर स्वागत व सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डाक्टर इंसान के लिए भगवान होते हैं। वह इस संकट में लोगों की सेवा कर रहे हैं वह धन्यवाद के योग्य है। उन्होंने भगवानपुर थाने में पुलिस कर्मियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाॅकडाउन का पालन व सेवा कर रही है। हर मोर्चे पर मित्र पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही हैं। विधायक ममता राकेश ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। भारत देश इसको मात देकर विजयी होगा। जिसमें थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, राजकुमार, संजय चौधरी, एल आई यू किशन, अजीत तोमर, राजेश, अनीता और डॉ सिरोही, निर्दोष, हसीन अली,विनित,सरोज, मुकेश कुमार, योगेन्द्र पाल, प्रमोद कुमार, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।