भगवानपुर नगर पंचायत में मास्क सैनिटाइजर बांटे गए, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने घरों में रहने की अपील की
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत में आज सैनिटाइजर व मार्क्स वितरण किए गए। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने लोगों से घरों में रहने की अपील की उन्होंने कहा कि आवश्यक सामान के लिए ही घर से बाहर आएं अन्यथा अपने घरों में ही रहे। करोना को हम घर में रहकर ही हरा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने हाथों को धोए और सेनेटराइजर का उपयोग करे। इस अवसर पर सभासद, पाल सिंह, गुलबहार, मोकम, नीटू मांगेराम,भूरा पंडित,राजू वर्मा, संजीव कुमार,रवि कुमार, रोहित कुमार, ईशम सिंह, बबलू मास्टर उर्फ़ ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।