हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा ने जरुरतमंद लोगों की सहायता की, कहा सक्षम लोग एक दूसरे की मदद करें
रुड़की । हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा लॉक डाउन के पहले दिन से ही निरंतर जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे रहा है, उसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए पिछले 9 दिन से हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा द्वारा हमारे सेवा नायक हमारे पुलिसकर्मी, पीएसी, डॉक्टर, एसपीओ व सहकर्मी भाई जो दिन रात अपनी जान की फिकर किए बिना हमारी सेवा में तत्पर है उन भाईयो के लिए हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा द्वारा चाय व नाशते की व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा के सदस्य पवन पाल, नीरज सैनी मधुसूदन देवा, ललित सैनी, सुमित सैनी, वीर बहादुर व अभिषेक सैनी कलियर में पीपल चौक, बेडपुर चौक व समस्त गेस्ट हाउस जहां पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है व धनौरी में नेशनल इन्टर कालेज धनौरी व राजकीय इंटर कालेज इमलीखेड़ा में पीएसी पुलिस के लिए आदि स्थानों पर सेवा में लगे हुए है।