नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर बनाने में कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रुड़की । नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में दिन-रात मेहनत कर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए आज सम्मानित कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम के सभी पर्यावरण मित्रों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी पर्यावरण मित्रों को बधाई देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जिस प्रकार कठिन परिश्रम कर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पर्यावरण मित्रों ने कार्य किया है वह सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रुड़की नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड में प्रथम स्थान पर रहेगा तो वहीं देश टॉप टेन में भी रुड़की नगर को स्थान मिलेगा।उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा नगर की तमाम समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत सभी पर्यावरण मित्रों एवं कर्मचारियों को भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,राजेश पुरी,अब्दुल कय्यूम,राजीव भटनागर सहित सभी पर्यावरण मित्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।