संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा, मनोहर झांकियां व बैंडबाजों की धुनों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
रुड़की । संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर नगर में विभिन्न इस समय शोभायात्रा निकाली गई है,जिसमें मनोहर झांकियां व बैंडबाजों की धुनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री गुरु रविदास सेवा आश्रम चंद्रपुरी से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ,जो चंद्रपुरी,मेन बाजार,सिविल लाइन, विशाल मेगामार्ट,रूडकी टॉकीज से होते हुए नगर निगम स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुई।बैंडबाजे की धुन पर निकली शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।शोभायात्रा के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि संत रविदास ने समाज को जोड़ने का काम किया।उनके विचार हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे।आज हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। संत रविदास के आदर्शों को आगे बढ़ाकर ही सामाजिक समरसता लाई जा सकती है।इस अवसर पर एससी एसटी कर्मचारी कल्याण संघ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज संगठन की ओर से भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर नवीन कुमार जैन एडवोकेट,अरविंद कश्यप समाजसेवी, चंद्रशेखर ,अजय प्रधान,चंद्र चारू,सुधीर जाटव,अजीत रामस्वरूप,कीरत पाल सिंह,वीर सिंह,विनोद जयंत, प्रेम सिंह,सतीश भंवरा, एमपी सिंह,शीशपाल के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।अंत में मुख्य अतिथि द्वारा शोभायात्रा में बैंडबाजे में शामिल लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।